अधीनस्थ उद्यान सेवा संघ के मंडलीय अध्यक्ष बने पंकज वर्मा

बहराइच। अधीनस्थ उद्यान सेवा संघ की मंडलीय इकाई के गठन के लिए देवीपाटन मंडल उद्यान विभाग के मंडलीय कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से उद्यान कार्यालय बहराइच में तैनात उद्यान निरीक्षक पंकज वर्मा को मंडलीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
इसी के साथ श्री नारायण को मंडलीय उपाध्यक्ष, अवनीश कुमार को मंडलीय महामंत्री और मंजीत सिंह को मंडलीय कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज वर्मा ने कहा कि सेवा संघ से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के हितों को लेकर हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। चुनाव में बहराइच, बलरामपुर, गोंडा व श्रावस्ती के उद्यान निरीक्षक शामिल रहे।