अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी जबरदस्त टक्कर, मौके पर मौत

बहराइच।कैसरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बढ़ौली के पास लखनऊ बहराइच हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार व्यक्ति को ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़ौली के निकट लखनऊ बहराइच हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार लखनऊ से अपने घर जा रहा था।
बाइक सवार की पहचान अमित 22 वर्षीय पुत्र सतीश निवासी फुटहा थाना दरगाह बहराइच के रूप में हुई है। पुलिस ने बाइक सवार को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घटना को सुनकर युवक के घर में कोहराम मच गया।