गन्ना सर्वेक्षण कार्य का डिप्टी सीसी ने किया औचक निरीक्षण,प्रशिक्षण कार्यक्रम में जाते समय अचानक किसान के खेत पहुंचे अधिकारी

बहराइच।मुख्यमंत्री गन्ना विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत न्याय पंचायत निमदीपुर मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में जाते समय रास्ते में डिप्टी सीसी ने गन्ना सर्वक्षण कार्य का औचक निरीक्षण भी किया।

मास्टर ट्रेनर्स राहुल कुमार व कृषक अजय कुमार वर्मा द्वारा गन्ना किसानों को उन्नतशील प्रजाति के बीज व नवीनतम तकनीक अपनाकर खेती में लागत घटाने तथा आय बढ़ाने के लिए गन्ना किसानों को प्रशिक्षित किया गया। उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मण्डल डा.आर.बी.राम ने किसानों को गन्ने की बुवाई,खर पतवार नियन्त्रण तथा सन्तुलित उर्वरक के प्रयोग की जानकारी तथा गन्ने में लगने वाले प्रमुख रोग एवं उससे बचाव के बैज्ञानिक तरीके अपनाने की सलाह दी। उन्होंने किसानों को गन्ने की बुवाई से लेकर चीनी मिल में गन्ने की आपूर्ति किए जाने तक की विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जाते समय उप गन्ना आयुक्त ने ग्राम बुढानपुर में किसान संजय किशोर के खेत में चल रहे गन्ना सर्वेक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया।गन्ना पर्वेक्षक प्रमोद सिंह और सर्वे कार्य में लगे कर्मचारी शिवम सिंह से गन्ना सर्वेक्षण कार्य की जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर आईपीएल महाप्रबंधक टी.एस.राणा,सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति जरवलरोड पी.एन.पाण्डेय, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार विश्वकर्मा,गन्ना पर्यवेक्षक समेत क्षेत्रीय गन्ना किसान उपस्थित रहे।