March 16, 2025

कैंसर पीडित की खुशी फाउंडेशन ने की आर्थिक मदद

0
IMG-20250312-WA0000
Spread the love

बहराइच।खुशी फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मुकीद एवं संयुक्त प्रदेश सचिव मोहम्मद राउफ उर्फ पन्नू के निर्देश पर संस्था की प्रबन्धक शाजिया खान व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदिल अंसारी ने कल्याण सिंह अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से मुलाकात कर आर्थिक सहायता प्रदान की।

गोंडा जिले के कटरा बाजार क्षेत्र अंतर्गत रामापुर गांव निवासी हनीफ कैंसर से पीड़ित है। खुशी फाउण्डेशन के पदाधिकारीयों ने कैंसर पीडित हनीफ की लखनऊ के कल्याण सिंह अस्पताल पहुंचकर 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देकर मदद की। फाउण्डेशन की संस्थापिका व प्रबन्धक शाजिया खान ने बताया कि ऐसे लोगों के लिए समाज के लोगों को आगे आना चाहिए। इससे समाज सेवा के साथ पीडित की मदद भी हो जाती है। उन्होंने कहा कि खुशी फाउंडेशन हमेशा गरीबों और असहाय लोगों की सेवा को तत्पर रहता है।

इस अवसर पसैयद सरवर हुसैन नकवी, अलाउद्दीन खान,इस्लामुद्दीन,मोहम्मद शकील,नसीफ अहमद,निजामुद्दीन,सफीक अहमद,अकरम अली,हैदर अली चच्चा कुर्ला मुंबई,सुभान रजा,आजाद अली,वकील अहमद,आसिफ सिद्दीकी समेत संगठन के पदाधिकारी सामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *