भाकियू के प्रदेश सचिव को गोली मारने की धमकी

बहराइच। भारतीय किसान यूनियन टिकट के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश वर्मा फोर्स का छप्पर गिरने की विवाद में गोली मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने किसान नेता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जरवलरोड थानाक्षेत्र के तप्पेसिपाह निवासी भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा का आरोप है कि गौरव सिंह व अखण्ड प्रताप सिंह पुत्र गण इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम धँवरिया ने कार्यकर्ता के फूस के छप्पर को गिराने पर किसानो के चल रहे धरने से क्षुब्द होकर दोनों ने फोन कर गोली से मारने व जान से मारने की धमकी दी जिसकी रिकार्डिंग मोबाइल में है।
प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड रमेश रावत ने बताया कि किसान नेता की तहरीर पर गौरव सिंह व अखण्ड प्रताप सिंह निवासी धंवरिया के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।