March 16, 2025

पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खातों में भेजी गई सिलेण्डर रिफिल की धनराशि

0
IMG-20250312-WA0006
Spread the love

बहराइच । प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली के शुभ अवसर पर निःशुल्क एल.पी.जी. सिलेण्डर रिफिल दिये जाने के निर्णय के क्रम में लोकभवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर प्रदेश के 1.86 करोड़ लाभार्थियों के खातों में रू. 1,890 करोड़ की धनराशि का अन्तरण किया । इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिलाधिकारी व बड़ी संख्या में लाभार्थियों के समक्ष लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन तथा महाकुम्भ पर तैयार की गई लघु फिल्म व खाद्य एवं रसद विभाग की लघु फिल्म का सजीव प्रसारण किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी व चेयरमैन नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल के साथ जिले के 30 लाभार्थियों बरखा, आसिया, जानकी, अंकिता, गुलफसा, नसीब जहां, निर्मला, अनीता, मधु वर्मा, नगीना, शीला, कुसुमावती, अनम, वीना कुमारी, शुभि, आयशा, राम देवी, कुलसुम, मुस्कान, अफसर जहां, सबा, तब्बसुम बानो, असरतुलन निशा, निर्मला, ननकई, गुड़िया, जोगमाया, मीरा, रानी व खुरचाना को धनराशि रू. 508.17 के डेमो चेक का वितरण करते हुए सभी को होली पर्व की बधाई दी। जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि जिले में 71 गैस एजेन्सियों के अन्तर्गत कुल उज्ज्वला कनेक्शनधारकों की संख्या 436726 है। जिसके सापेक्ष 01 अक्टूबर 2024 से 210219 लाभार्थियों को निःशुल्क रिफिल का वितरण किया जा चुका है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *