March 16, 2025

सहायक गन्ना आयुक्त ने गन्ने के बीज का किया निरीक्षण, किसानों से बैज्ञानिक विधि से खेती की अपील

0
IMG-20250310-WA0008
Spread the love

बहराइच। सहायक गन्ना आयुक्त लखनऊ सत्येंद्र सिंह ने प्रगतिशील किसान ओमप्रकाश वर्मा के खेतों में लगे विभिन्न प्रजाति के गन्ने के बीज निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद आईपीएल के किसान गोष्ठी में किसानों से वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की अपील की।

प्रदेश के सहायक गन्ना आयुक्त सत्येंद्र सिंह, उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मंडल आर.बी.राम, जिला गन्ना अधिकारी बहराइच आनंद शुक्ला, जिला गन्ना अधिकारी गोंडा आशीष सिंह गन्ना महाप्रबंधक सी.पी.सिंह, चंद्रपाल सिंह के साथ क्षेत्र के प्रगतिशील किसान ओम प्रकाश वर्मा के खेतों का निरीक्षण किया। खेतों में लगे नवीन गन्ना प्रजातियों को दिखा।

इसके बाद श्री सिंह अपनी टीम के साथ आईपीएल की किसान गोष्ठी में सामिल हुए। आईपीएल की किसान गोष्ठी में किसानों से संवाद स्थापित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को गन्ने की बुवाई करते समय उन्नतशील प्रजाति के बीज और सही मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करना चाहिए।

उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मण्डल आर.बी.राम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान चीनी मिल और गन्ना समिति से संवाद स्थापित कर नवीन प्रजाति के गन्ने के बीज ले सकते है। चीनी मिल महाप्रबंधक टी.एस.राणा ने कहा कि चीनी मिल की तरफ से किसानों को गन्ने का बीज उधार दिया जा रहा है। ऐसे किसान जिनके पास बीज खरीदने के पैसे नहीं है। वह चीनी मिल से संपर्क कर बीज ले सकते हैं।

इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी बहराइच आनंद शुक्ला ,जिला गन्ना अधिकारी गोण्डा आशीष कुमार सिंह,आईपीएल महाप्रबंधक टी.एस.राणा,केन मैनेजर सी.पी.सिंह,चंद्रपाल सिंह,गन्ना समिति अध्यक्ष रणवीर सिंह ‘मुन्ना’, सीताराम पांडे,ओम प्रकाश वर्मा,राम सिंह वर्मा,श्याम सुंदर विश्वकर्मा ,गुर बिलास वर्मा समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *